4 दिन में 100 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइल अटैक, एयर डिफेंस ने हर हमले को किया नाकाम
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने पिछले चार दिनों में राजस्थान सीमा से सटे इलाकों पर लगातार 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। लेकिन भारतीय वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
टारगेट थे नाल, उत्तरलाई और सूरतगढ़ जैसे प्रमुख एयरबेस
पाकिस्तानी हमलों में भारतीय वायुसेना के तीन रणनीतिक एयरबेस—नाल, उत्तरलाई और सूरतगढ़ को निशाना बनाया गया। हालांकि, पूरी तैयारी और सतर्कता के चलते किसी भी एयरबेस को नुकसान नहीं पहुंचा।
24 घंटे के भीतर भारत ने दिया करारा जवाब
भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में राजस्थान की धरती से उड़ान भरते हुए पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर हमला किया। यह हमला इतना सटीक और शक्तिशाली था कि तीनों एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिली ऐतिहासिक सफलता
ऑपरेशन सिंदूर भारत की तरफ से एक योजनाबद्ध सैन्य कार्रवाई थी, जिसे पूरी गोपनीयता और सटीक रणनीति के साथ अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन ने दुश्मन को कड़ा संदेश दिया है कि भारत की संप्रभुता से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीमा पर सेना के साथ आम जनता भी रही सतर्क
राजस्थान से लगते 1070 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर न सिर्फ सेना, बल्कि स्थानीय प्रशासन और आम नागरिकों ने भी अभूतपूर्व संयम और सतर्कता दिखाई। बॉर्डर इलाकों में जनजीवन सामान्य रहा, लेकिन हर स्तर पर अलर्ट जारी रहा।