38.2 C
Jaipur
Thursday, May 15, 2025

पाकिस्तान ने सीजफायर के 3 घंटे बाद ही तोड़ा: जम्मू-कश्मीर में फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन अटैक

Uncategorizedपाकिस्तान ने सीजफायर के 3 घंटे बाद ही तोड़ा: जम्मू-कश्मीर में फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन अटैक

उमर अब्दुल्ला बोले- श्रीनगर में हो रहे धमाके, यह कैसा युद्धविराम है?

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से लागू सीजफायर को पाकिस्तान ने केवल 3 घंटे में ही तोड़ दियारात 8 बजे से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन अटैक की खबरें सामने आई हैं।


📍 कहाँ-कहाँ हुए हमले?

फायरिंग:

  • अखनूर

  • पुंछ

  • नौशेरा

  • श्रीनगर

  • आरएस पुरा

  • सांबा

  • उधमपुर

शेलिंग (तोप और मोर्टार):

  • राजौरी

ड्रोन अटैक:

  • उधमपुर


🗣️ उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा:

यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं। लोग डरे हुए हैं।


🌐 सीजफायर से पहले अमेरिकी मध्यस्थता में बनी थी सहमति

डोनाल्ड ट्रम्प का बयान:

रातभर की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से हमले रोकने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों को समझदारी भरा फैसला लेने के लिए बधाई।
(डोनाल्ड ट्रम्प, X पोस्ट)

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या कहा?

“शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को कॉल किया। दोनों देशों ने सहमति जताई कि 5 बजे से जमीनी, हवाई और समुद्री सभी सैन्य कार्रवाइयों पर रोक रहेगी। अगली बातचीत 12 मई दोपहर 12 बजे होगी।”


🇵🇰 पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने पुष्टि की कि पाकिस्तान-भारत ने युद्धविराम पर सहमति जताई है और कहा:

पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, बिना अपनी संप्रभुता से समझौता किए।


🗣️ अमेरिकी भूमिका: कूटनीतिक पहल जारी

विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दोनों देशों के नेताओं से बात की:

  • शहबाज शरीफ (PM, पाकिस्तान)

  • एस जयशंकर (विदेश मंत्री, भारत)

टैमी ब्रूस, अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता ने बताया:

  • अमेरिका ने आतंकवाद की निंदा की

  • भारत को संयम बरतने की सलाह

  • पाकिस्तान से 22 अप्रैल कश्मीर आतंकी हमले की जांच में सहयोग का आग्रह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles