32.1 C
Jaipur
Thursday, May 15, 2025

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब: अफगानिस्तान ने कहा- भारत ने हम पर कोई हमला नहीं किया

Uncategorizedपाकिस्तान का झूठ बेनकाब: अफगानिस्तान ने कहा- भारत ने हम पर कोई हमला नहीं किया

अफगानिस्तान का बड़ा बयान: पाक का मिसाइल दावा पूरी तरह झूठा

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों का निशाना अफगानिस्तान भी था
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने शनिवार को हुर्रियत रेडियो को दिए बयान में साफ कहा कि,

“हम पर भारत ने कोई हमला नहीं किया। पाक का दावा पूरी तरह निराधार है।”

भारत ने भी पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज किया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि अफगानिस्तान की जनता जानती है कि उनका सच्चा मित्र कौन है और उनका शत्रु कौन।
भारत ने संकेत दिया कि अफगान जनता को यह स्पष्ट है कि किस देश ने बार-बार अफगान संप्रभुता का उल्लंघन किया है।


पाकिस्तान का नया दावा: भारत के 10 ठिकानों पर किया जवाबी हमला

भारत पर पाक का आरोप: 3 एयरबेस पर किया गया हमला

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के:

  • शोरकोट में रफीकी एयरबेस

  • चकवाल में मुरीद एयरबेस

  • रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया है।

पाकिस्तान का जवाबी दावा: भारत के 10 ठिकानों पर की गई कार्रवाई

पाकिस्तानी डिप्टी प्रधानमंत्री ने कहा कि:

“भारत को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”

पाक ने जिन भारतीय ठिकानों पर हमला करने का दावा किया, उनमें शामिल हैं:

  • पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी

  • उरी सप्लाई डिपो

  • सूरतगढ़ एयरफील्ड (राजस्थान)

  • आदमपुर का S-400 सिस्टम

  • देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजिशन

  • पठानकोट एयरफील्ड


पाकिस्तान का ऑपरेशन: “बुनयान-उल-मरसूस” शुरू किया गया

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ “ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस” शुरू करने का दावा किया है।
इसके अलावा, पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन ने अपने कर्मचारियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जिससे स्थिति की गंभीरता स्पष्ट हो रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles