भारत-पाक तनाव के बीच अब राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य जनजीवन
राजस्थान के बॉर्डर जिलों में स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में अब बाजार पूरी तरह खुल चुके हैं और आम जनजीवन सामान्य हो गया है। पहले की तरह लोगों की चहल-पहल बाजारों में देखी जा रही है।
रेलवे ने बहाल कीं 16 पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें, 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों का संचालन भी शुरू
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे ने पहले 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था। अब हालात में सुधार के बाद रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है। यह निर्णय हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है।
जैसलमेर और बाड़मेर में सुरक्षा अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियां बनीं चिंता का विषय
शनिवार देर रात तक राजस्थान के कई बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई। जैसलमेर में आधी रात को कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रविवार सुबह जैसलमेर के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और जंग लगे कारतूस बरामद किए गए।
वहीं, बाड़मेर में तड़के एक संदिग्ध धमाका हुआ, जिसमें एक अज्ञात वस्तु आसमान से गिरकर ज़मीन पर आ गिरी। सेना ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उस वस्तु को कब्जे में ले लिया है। इससे इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, सेना की निगरानी बढ़ाई गई
सीमावर्ती इलाकों में घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों और सेना ने निगरानी और पेट्रोलिंग तेज कर दी है। सेना की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तत्काल जवाब दिया जा सके। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी निगरानी में जुटी हुई है।