लाहौर के बाद कराची में भी धमाके की खबर, पूरी तरह से हिला पाकिस्तान

0
28

लाहौर में भी धमाका

बता दें कि कराची में धमाके से पहले भी आज सुबह से ही पाकिस्तान में डर का माहौल है। गुरुवार की सुबह को जहां पाकिस्तान लाहौर एयरपोर्ट पर धमाका हुआ तो वहीं बलूचिस्तान में भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। गुरुवार को ही पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध शहर लाहौर में करीब तीन धमाके होने की खबरें सामने आईं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। पाकिस्तान की स्थानीय जियो न्यूज ने इस ब्लास्ट की खबर को कंफर्म किया है।

सेना की गाड़ी पर हमला

वहीं बलूचिस्तान की बात करें तो यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर अटैक कर दिया। वहीं इस ब्लास्ट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आईईडी विस्फोटक कितना जोरदार हुआ। इस आईईडी विस्फोट के बाद सेना की गाड़ी के चीथड़े उड़ गए।

12 जगहों पर भारत ने किया हमला

इन धमाकों के अलावा पाकिस्तान में 12 जगहों पर भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान सेना ने खुद इस बात की जानकारी दी है। पाकिस्तान आर्मी ने कह है कि भारत ने पाकिस्तान में 12 जगहों पर ड्रोन से हमले किए हैं। पाकिस्तान की ओर से अमृतसर में मिसाइल हमला किया गया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में ये 12 हमले किए हैं। पाकिस्तान में इस वक्त जिस तरह का पैनिक है, उससे साफ है कि आज रात भी एक्शन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here