BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले – पहलगाम के आतंकियों को पाकिस्तान कराए सरेंडर, अब उसे आतंकवाद से परहेज करना होगा
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस युद्धविराम को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर गिड़गिड़ाने को मजबूर कर दिया है। अब पाकिस्तान को आतंकवाद से तौबा करनी चाहिए और आतंकियों को सरेंडर कराना चाहिए।“
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग
राठौड़ ने खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान से मांग की कि वह इन आतंकियों को पकड़कर सरेंडर कराए। उन्होंने कहा, “अजर मोहम्मद समेत जो भी आतंकी भारत में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, उन्हें अब पाकिस्तान को सौंपना चाहिए।“
“हमने केवल सैन्य ठिकानों पर हमला किया, निर्दोषों को नहीं छुआ”
राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में सिर्फ सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न हो। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि “वह नागरिकों को ढाल बना कर युद्ध लड़ रहा था, लेकिन भारत ने संयम और रणनीति से काम लिया।“
पानी रोककर भी झुकाया पाकिस्तान को
राठौड़ ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान पर जल-नीति के जरिए भी दबाव बनाया। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान का पानी रोक कर उसे घुटनों पर ला दिया। अब वह गिड़गिड़ा रहा है और उसे गिड़गिड़ाना ही चाहिए।“
“आतंकवाद नहीं जनता हमारा निशाना”
राठौड़ ने कहा कि भारत की मंशा कभी भी पाकिस्तान की आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नहीं रही। “हमारा मकसद सिर्फ आतंकवाद और उसके संरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करना है। पाकिस्तान अब जो भी कदम उठाए, उसे यह याद रखना होगा कि भारत पहले जैसा नहीं रहा।“
-
🟢 मदन राठौड़ ने सीजफायर को मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता बताया
-
🔴 पाकिस्तान पर पहलगाम आतंकियों को सरेंडर कराने की मांग
-
🛡️ भारत ने जवाबी हमलों में सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया
-
🌊 पाकिस्तान का पानी रोककर भारत ने बनाया दबाव
-
📢 अब पाकिस्तान को आतंकवाद से परहेज करने की सलाह