कोटा और भरतपुर में बदला मौसम, चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 43 मिमी बारिश दर्ज
राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने शनिवार (11 मई) को प्रदेश के 30 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार (12 मई) को 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 मई से यह सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और गर्मी का असर फिर से बढ़ेगा।
जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर सहित कई शहरों में दोपहर बाद छाए बादल
शनिवार को जयपुर सहित कई शहरों में सुबह आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर 11 से 12 बजे के बीच मौसम अचानक बदल गया। कोटा, झालावाड़, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर में बादल छाए और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई।
तापमान 40 डिग्री से नीचे, रातें रहीं सामान्य
राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान 26.7°C दर्ज हुआ। अन्य प्रमुख शहरों में भी रात का तापमान सामान्य रहा:
-
बाड़मेर: 26.6°C
-
जैसलमेर: 26.2°C
-
करौली: 26.4°C
-
बीकानेर: 27.3°C
-
चूरू: 25.1°C
-
गंगानगर: 24.8°C
-
उदयपुर: 24.9°C
-
कोटा: 25.6°C
-
अजमेर: 23.3°C
दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई भारी बारिश
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में सर्वाधिक 43 मिमी वर्षा
राज्य के विभिन्न हिस्सों में 9 मई से 10 मई सुबह 8 बजे तक अच्छी बारिश दर्ज की गई:
-
चित्तौड़गढ़ (निम्बाहेड़ा): 43 मिमी
-
पाली (जैतारण): 37 मिमी
-
हनुमानगढ़ (टिब्बी): 30 मिमी
-
बांसवाड़ा (भूंगड़ा): 30 मिमी
-
अजमेर (जवाजा): 25 मिमी
-
उदयपुर (कोटड़ा), कोटा (कानावास): 24-24 मिमी
-
बारां (किशनगंज): 21 मिमी
-
गंगानगर (विजयनगर): 20 मिमी
-
फलासिया: 17 मिमी
-
प्रतापगढ़ (दलोत): 15 मिमी
-
बांसवाड़ा, कोटा (सांगोद): 11 मिमी
-
गोगुंदा, पुष्कर, रामगंजमंडी: 10 मिमी
-
झालावाड़, ब्यावर: 9 मिमी
-
डूंगरपुर, मेड़ता: 7 मिमी
-
माउंट आबू: 7.4 मिमी
-
अरनोद: 5 मिमी
-
बूंदी (नैनवां): 3 मिमी
13 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार 13 मई से प्रदेश में गर्मी का दौर फिर से तेज हो जाएगा। इसके साथ ही अगले सप्ताह लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है।